प्रियंका चोपड़ा ने खून पसीना बहाते हुए की थी “सिटाडेल” शूटिंग, video साझा कर दिखाई चोटे

मुंबई : बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों को लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी हिट वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के जरिए फैंस का दिल जीता। इस सीरीज में दर्शकों को अभिनेत्री का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला था। अब अभिनेत्री ने एक बार फिर प्राइम वीडियो स्पाई सीरीज ‘सिटाडेल’ के लिए स्टंट करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है।

प्रियंका चोपड़ा ने रूसो ब्रदर्स ‘सिटाडेल’ में एक अंडरकवर एजेंट नादिया सिंह की भूमिका निभाई थी। सीरीज में उन्होंने ज्यादातर स्टंट खुद किए थे। प्रियंका ने सिटाडेल का बीटीएस वीडियो साझा किया है, जिसमें अभिनेत्री की सीरीज के लिए की गई मेहनत दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहा है कि सीरीज की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने सेट पर काफी खून, पसीना और आंसू बहाए हैं।

वीडियो साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘खून, पसीना और आंसू, सचमुच। अपनी टीम और शानदार स्टंट समन्वयकों के लिए बहुत आभारी हूं कि आपने मेरे खुद के स्टंट करने को केक वॉक जैसा महसूस कराया। अभिनेत्री ने स्टंट करने में उनकी सहायता करने वाली टीम को भी खासतौर पर धन्यवाद दिया।

‘सिटाडेल’ वेब सीरीज की बात करें तो इसका निर्माण जोश एपेलबाउम, डेविड वील और ब्रायन ओह के जरिए किया गया है। स्टार-स्टडेड इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा के अलावा रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी जैसे सितारे हैं। यह सीरीज 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button