राज्योत्सव की तैयारियां हुई तेज : ’25 सालों की विकास यात्रा’ थीम पर लगेगी प्रदर्शनी, राज्योत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रायपुर : छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव इस बार बेहद खास होगा. अबकी बार 3 दिन की जगह 5 दिनों का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत एक नवंबर से होगी जो 5 नंबवर तक चलेगी. राज्योत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं अब राज्योत्सव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई है.
राज्योत्सव की तैयारियां हुई तेज
राज्योत्सव 2025 की तैयारियां तेज हो गई है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 2 से 4 नवंबर तक जिला मुख्यालयों में तीन दिवसीय कार्यकम आयोजित किए जाएंगे.
’25 सालों की विकास यात्रा’ थीम पर लगेगी प्रदर्शनी
राज्योत्सव में ’25 सालों की विकास यात्रा’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएंगी. इसमें विभिन्न विभागों के विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यकमों में स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा.
PM मोदी नई विधानसभा भवन का करेंगे शिलान्यास
राज्योत्सव के खास मौके पर PM नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में बनने जा रहे नए विधानसभा भवन का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही रायपुर को मिलेगा नया पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर, कई विकास योजनाओं का तोहफा भी. पीएम मोदी अपने इस दौरे में रायपुर को नया पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय भी सौंपेंगे.
इसके अलावा वे सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. राज्य सरकार ने इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, हर पहलू को भव्य और जनभागीदारी से भरपूर बनाने की कोशिश हो रही है.