खैरागढ़ : जिले से फारेस्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. आपको बता दें की ठगी का शिकार हुए नरेन्द्र लोधी ने 1अक्टूबर को खैरागढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर एसपी त्रिलोक बंसल को गंडई थाना क्षेत्र के उनतीस वर्षीय पंडरिया निवासी युवक नरेन्द्र लोधी ने लिखित में शिकायत पत्र दिया था कि छब्बीस वर्षिय धमतरी जिला के गातापार की वार्ड नं. 17 की निवासी गीताजंली टंडन एवं तीस वर्षीय गोमची नंदनवन निवासी चंद्रकला निषाद के द्वारा नौकरी लगाने के नाम से लाखों रूपये लेकर फारेस्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर सुनियोजित तरीके से जाल साजी कर धोखाधढ़ी किया गया है.
मंत्रालय की अधिकारी बनकर की 15 लाख से ज्यादा ठगी
शिकायत कर्ता के शिकायत के आधार पर महिला आरोपियों के खिलाफ गंडई थाना के द्वारा भा.द.वि. की धारा 420,465,467,468,471,34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जाँच किया गया था. आरोपियों के द्वारा फर्जी मंत्रालय अधिकारी बनकर व विभाग का ओरीजनल शील लगाकर नौकरी लगाने के नाम से पैसा लेकर धोखाधड़ी एवं जालसाजी किया जा रहा था. शिकायत कर्ता के शिकायत पत्र अनुसार कुछ दिन पहले नरेन्द्र लोधी के पास नर्सिंग निषाद आया और अपने मौसी मौसा चंद्रकला निषाद और कमलेश निषाद का नौकरी में नाम आने वाले लिस्ट को दिखाकर फारेस्ट में बाबू के आठ पद खाली है बता करके नरेन्द्र लोधी को नौकरी लगाने के लिए चंद्रकला निषाद ने इन्हें गीतांजलि टंडन से मिलवाया|
गीतांजलि टंडन ने अपने आप को एक सरकारी कर्मचारी बताया और अपने सरकारी आईडी का दस्तावेज दिखाया और फारेस्ट बाबू के 8 पद के लिए गीतांजलि टंडन ने 15 लाख रुपए मेरे से कैश ले लिए. जब नरेन्द्र लोधी घर पहुंचा तो इसके बाद साढ़े तीन लाख रुपए बैंक से आरटीजीएस करने को कहा गया. फिर कुछ समय के बाद आरोपियों के द्वारा जालसाजी करते हुए कहा गया की आपको धमतरी वाली हेड मैडम आपके जॉइनिंग लेटर को घर भेजने के लिए डेढ़ लाख रुपया फोन पे से माँग रही है. इस तरह से कुल साढ़े छः लाख रुपया माँगा गया और महिला पर्यवेक्षक के लिए एक लाख रुपया मांगे थे. कुल मिलाकर सात लाख पचास हजार रूपये आरोपियों ने शिकायत कर्ताओं से फिर ले लिए|