संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान : डिप्टी सीएम साव ने कहा- बघेल निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं, व्यक्तिगत टिप्पणी से आहत हूं

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच पूर्व सीएम बघेल ने संशोधन विधेयक पर सवाल उठाए हैं। जिस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, मैं लगातार व्यक्तिगत टिप्पणी से आहत हूं। भूपेश बघेल निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं। राजनीति में ऐसे व्यक्तिगत टिप्पणी शोभा नहीं देता है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के नगर पालिका निगम संशोधन विधेयक पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है। वहीं इस मामले पर पूर्व सीएम पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि,यह न केवल मेरे वकालत की डिग्री पर प्रश्न है बल्कि बार काउंसिल और लाखों वकीलों पर भी प्रश्न चिन्ह है। साव ने आगे कहा कि, बघेल ने मेरे वकालत पर प्रश्न उठाकर अधिवक्ताओं का अपमान किया है। भूपेश ने स्टेट बार काउंसिल की डिग्री पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है?