CG पुलिस की समीक्षा बैठक : अधीक्षक ने गुंडे, बदमाश के साथ-साथ गांजा तस्करों पर भी दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर में प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने सभी जिलों के एसपी की बैठक ली। इसके बाद दूसरे दिन बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अपराध से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा अपराध पर शिकंजा कसने के लिए भी योजना तैयार किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों का एजेंडावार लंबित अपराध, चालान, शिकायतों आदि मामलों के निकाल के बारे में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, ठंड के मौसम में चोर सक्रिय रहते हैं इसलिए गस्त का दायरा बढ़ाया जाए। सभी थाने और चौकी में नियमित रूप से गस्त और चेकिंग पॉइंट लगने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, कानून-शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुंडे-बदमाशों की निगरानी और चेकिंग करें। इसके हर छह महीने के भीतर बाउंड ओवर की भी कार्रवाई करें। साथ ही संदिग्धों की पूछताछ करते समय उनके फिंगरप्रिंट्स भी लें।

बाउंड ओवर की भी करें कार्रवाई 

वहीं मारपीट के प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ बाउंड ओवर की भी कार्यवाही जरूर करें। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि, आप सभी थाना चौकी में अधीनस्थ स्टाफ को नई दिशा प्रदान करते हैं। थाने में पदस्थ विवेचकों की लगातार बैठक लें, अपराध निकाल, थाने के दैनिक दिनचर्या के बारे में उनसे लगातार चर्चा करें, उनकी खूबियों-कमियों को जाने और उन सभी के लिए काम का अलग-अलग निर्धारण करें। इसके साथ ही 03 महीने से ज्यादा समय के सभी अपराध, शिकायत और मर्ग प्रकरण का इस महीने के अंत तक निकालने का आदेश दिया है। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रकार के अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराएं लगाएं, अभी थाना लवन और कसडोल में इन धाराओं के तहत गैंग हिस्ट्रीसीट की कार्रवाई की गई है।

नशीली दवाइयों की तस्करी करने वालों पर हो शिकंजा 

उन्होंने आगे कहा कि, अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के साथ ही इस गांजा तस्करी के पूरे चैनल में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश करें। साथ ही उन्होंने गांजा तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ PITNDPS के तहत कार्यवाही कर, उनके चल अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा हासिल कर जरूरी कार्रवाई करें। बैठक के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक और लघु अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए कहा गया।

क्षेत्र के कबाड़ियों पर भी कार्रवाई के निर्देश 

इसी बीच उन्होंने क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ियों पर कार्यवाही करने पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि जिले में कई बड़े कबाड़ी हैं जिनकी नियमित चेकिंग कर, क्षेत्र अंतर्गत स्थित कबाड़ियों पर प्रभावी कार्यवाही करें। समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, भाटापारा, एसडीओपी बलौदाबाजार, भाटापारा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं यातायात, सहित समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, पुलिस कार्यालय के स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button