जुए की महफिल में पुलिस का छापा: 33,390 रुपए नकद और 5 बाइक जब्त, 10 जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैंदा खार में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई समाधान सेल से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें साइबर सेल और लवन पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की।

पुलिस टीम ने मौके पर दी दबिश

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहाँ आरोपी ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाए गए। मौके से पुलिस ने कुल 33,390 नकद, 52 पत्तों की ताश की गड्डी और 5 मोटरसाइकिल जब्त की हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों पर नजर रख रही है

समाधान सेल द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस लगातार ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर नजर रख रही है और समय-समय पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। इस प्रकार की पहल से जिले में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button