भिलाई : स्वतंत्रता दिवस की देर रात को मोहन नगर थाना क्षेत्र के गिरधारी नगर में मिली अधजली लाश की गुत्थी लगभग सुलझने वाली है। इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है, वो काफी चौंकाने वाली है। शुरू में जिस महिला को मृतका समझा जा रहा था, वो ही इस हत्याकांड की सूत्रधार है। महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। घर से भागने पर उसकी खोजबीन होती और बदनामी भी हो सकती थी। इसलिए उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची।
महिला का प्रेमी गंडई में डाक्टर है और तंत्र क्रिया भी करता है। उसका प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ किसी महिला की लाश को लेकर दुर्ग आया और उसे घटना स्थल पर ले जाकर जला दिया गया। ताकि यह लगे कि वो लाश घर में रहने वाली महिला की ही लगे। पूछताछ में महिला ने पूरी बात स्वीकार कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला के प्रेमी और उसके दोस्त को भी हिरासत में ले गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है। लाश किसकी है, ये भी पता किया जा रहा है।
बता दें कि 15 अगस्त की देर रात को गिरधारी नगर में भूपेंद्र यादव के घर के स्टोर रूम में एक अधजली लाश मिली थी। भूपेंद्र यादव ने ही पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके स्टोर रूम में किसी की लाश जल रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और आग को बुझाकर लाश को कब्जे में लिया था। घटना की रात को भूपेंद्र यादव की पत्नी सुप्रिया यादव भी घर से लापता थी। इसलिए ये आशंका जताई जा रही थी कि वो लाश सुप्रिया की ही है लेकिन, घटना के दूसरे दिन वो गंडई में मिली। इसके बाद पुलिस ने जब अपने जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि इस हत्याकांड में सुप्रिया, उसका प्रेमी डा. उमेश साहू और उमेश का एक दोस्त शामिल है। सुप्रिया की शादी के पहले से उमेश और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। सुप्रिया उमेश के साथ रहना चाहती थी। इसलिए उसने ये साजिश रची।
प्रारंभिक पूछताछ में सुप्रिया ने बताया है कि 15 अगस्त की रात को उमेश अपने किसी दोस्त के साथ एक महिला की लाश को लेकर गिरधारी नगर पहुंचा था। सुप्रिया के परिवार वाले खाना खाकर सो गए तब वो घर से बाहर निकली। उसने उमेश और उसके दोस्त के साथ मिलकर महिला की लाश को घर के स्टोर रूम में लाया। स्टोर रूम में लकड़ी और कोयला रखा जाता था। वहीं पर उमेश और उसके दोस्त ने मिलकर लाश को आग लगा दिया। इसके बाद सुप्रिया दबे पांव घर से निकली और तीनों वहां से भाग गए। ताकि लोगों को ये लगे कि वो लाश सुप्रिया की ही है। पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
सुप्रिया को रास्ते में छोड़कर भागा प्रेमी, तब पुलिस को दी जानकारी
लाश को जलाने के बाद डा. उमेश साहू, उसका दोस्त और सुप्रिया गंडई गए। उमेश साहू ने अपने दोस्त को गंडई को छोड़ा और सुप्रिया को लेकर नवागांव की तरफ चला गया। नवागांव जाने के बाद उमेश ने सुप्रिया को रास्ते में उतार दिया और वहां से भाग गया। वहां से सुप्रिया गांव के एक घर में पहुंची और वहां एक महिला से मदद मांगी। उसी महिला के फोन से सुप्रिया ने डायल 112 पर फोन किया और डायल 112 की टीम ने सुप्रिया को उसके मायके गंडई पहुंचाया। जहां से मोहन नगर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
इलाज के साथ तंत्र क्रिया भी करता था उमेश
पुलिस ने डा. उमेश साहू को भी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पता चला है कि उमेश साहू गांव में चिकित्सा के साथ ही तंत्र क्रिया भी करता था। आशंका जताई जा रही है कि उसने किसी महिला को तंत्र साधना के लिए अपने पास बुलाया होगा और उसकी हत्या कर लाश को दुर्ग में लाकर जलाया गया है। डा. उमेश साहू से पूछताछ के बाद ही यह पता चल सकेगा कि मृतका कौन है और कहां की रहने वाली है। उमेश के साथ ही पुलिस ने कुछ और भी लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मोहन नगर टीआइ विजय कुमार यादव ने बताया कि सुप्रिया यादव समेत कुछ और भी संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी। लाश किसकी है, ये पता किया जा रहा है।