दुर्ग : छत्तीसगढ़ में जवानों के आत्महत्या का सिलसिला लगातार बचते ही जा रहा है, आए दिन जवान अपनी जान दे रहे है, वहीं एक और ताजा मामला दुर्ग से सामने आ रहा है, यहां आरक्षक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है।
जानकारी के अनुसार कातुलबोर्ड निवासी कांस्टेबल अभिषेक राय, उम्र 28 साल ने अपने ही घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। मृतक कॉन्स्टेबल को शहीद पिता की जगह मिली अनुकंपा नियुक्ति मिली है। फिलहाल कांस्टेबल अभिषेक लाइन में पदस्थ था।