CG : तीन अंतरराज्यीय चोरों को पुलिस ने ओडिशा से किया गिरफ्तार, चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद

कोरबा : विभिन्न क्षेत्रों से दुपहिया गाड़ियों की चोरी करने के बाद उन्हें दूसरे प्रदेश में बेच देने की घटनाएं हो रही हैं। कोरबा जिला की पुलिस ने ऐसे ही एक मामले को उजागर किया है। इसमें एक खरीदार सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है । पता चला है कि कोरबा से चोरी की जाने वाली दुपहिया को उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी आसानी से खपा दिया जाता था।

कोरबा में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में भूपेंद्र शर्मा और गजेंद्र नमक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो चोर सिंडिकेट के लिए काम कर रहे हैं। पता चला कि पिछले दिनों कोरबा रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र से एक व्यक्ति की बाइक की चोरी हो गई थी। उसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया और आगे जांच पड़ताल की गई। इस दौरान कई चीजे सामने आई इसके बाद पुलिस की टीम ने सीमावर्ती और उड़ीसा के बरगढ़ क्षेत्र में पहुंचकर कार्रवाई की। वहां से कुल 5 बाइक बरामद की गई है। ये सभी चोरी कर यहां तक लाई गई है

मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि दूसरे क्षेत्र से चोरी करने के बाद इन गाड़ियों की नंबर प्लेट उड़ीसा में बदल दी जाती थी ताकि आगे का काम आसान हो सके।बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी खरसिया उड़ीसा क्षेत्र के रहने वाले हैं और इससे पहले भी चोरी की कई घटना को अंजाम दे चुके हैं जो चोरी करने के बाद वहां का नंबर प्लेट बदलकर दूसरे को भेज देते हैं कुछ दिनों पहले रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी एक एक्टिवा वाहन को चोरी किया जिसमें चोर की शादी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पकड़े गए सभी आरोपी के खिलाफ और भी कई मामले दर्ज हैं जिस पर पुलिस अन्य जिलों की पुलिस से बात कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच मोटरसाइकिल जप्त किए गए हैं। इससे पहले भी चोरों के कई गिरोह के बारे में जानकारी मिली है और अलग-अलग थाना की पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है। इस प्रकार की कार्रवाई से संदेश दिया गया है कि चोर उचक्कों को बहुत अधिक समय तक राहत नहीं मिल सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button