रायपुर : राजधानी रायपुर के अविनाश प्राइड के पास खुले में फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को वीडियो मिलने के बाद युवक को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब निवासी आरोपित लाली उर्फ लखविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायर करते वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर रिवाल्वर की जब्त कर लिया है। दरअसल यह कबीर नगर थाना इलाके का मामला है।