पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 20 लाख लूट के आरोपियो को घंटों में किया गिरफ्तार, व्यापारी ने 51 हजार इनाम देने की घोषणा की

अंबिकापुर : अंबिकापुर पुलिस को 20 लाख रुपए की लूट मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है. आरोपियों ने मोबाइल कंपनियों के एक डीलर से रात में जानलेवा हमला कर 20 लाख रुपए की लूट की थी. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी और रातभर में ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस टीम का 51 हजार से सम्‍मान

दूसरी तरफ पीड़ित व्यापारी ने पुलिस की टीम को सम्मानित करने का निर्णय लिया है और 51 हजार रुपए इनाम देने की बात कही है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी, व्यापारी के ही फर्म में पहले काम करते थे लेकिन बाद में व्यापारी ने उन्हें काम से बाहर कर दिया था. इससे नाराज होकर इस वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था.

क्‍या है पूरा मामला?

सरगुजा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि सज्जन कॉलोनी निवासी अंकित गोयल ने थाना कोतवाली अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके तहत उसके मामा अनिल अग्रवाल जब अपने दुकान से घर जा रहे थे तब सत्तीपारा कैलाश मोड़ के पास करीब 9:30 बजे रात्रि में एक अज्ञात बदमाश ने दीवार के पास छिपकर अचानक डंडे से उनके सिर पर जोरदार प्रहार किया. जिससे आवेदक को गंभीर चोटें आई है. बदमाश उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीनकर अंधेरे में फरार हो गया.

इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की टीम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाने लगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के मार्गदर्शन में थाना अंबिकापुर, मणिपुर गांधीनगर एवं यातायात पुलिस को कण्ट्रोल रूम के माध्यम से निर्देश देकर शहर के सभी प्रमुख निकास मार्ग पर कड़ी नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग और पूछताछ की जाने लगी.

CCTV फुटेज के आधार पर जांंच

वहीं साइबर सेल की टीम को घटनास्थल रवाना किया गया, जहां सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से अवलोकन किया गया. प्राप्त CCTV फुटेज, पूछताछ एवं मुखबीर से सूचना मिली की संदिग्ध जगदीशपुर के खेतों में छिपे हुए हैं. पुलिस टीम खेत में संदिग्धों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दौड़ाकर उनका पीछा कर रही थी, दौड़ने से संदिग्धों के पास रखे पैसे से भरा बैग गिर गया एवं कुछ ही दूरी पर खड़ी उनकी सफ़ेद रंग की पल्सर मोटरसाइकिल छोड़कर वहाँ से भाग गए. पुलिस ने पल्सर मोटरसाइकल एवं पैसे से भरा बैग, जिसमें नकदी रकम 18 लाख रुपये थे, बरामद किए.

जगदीशपुर से दाेनों आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण के फरार दोनों आरोपियों की पतासाजी में लगी थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिंह एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा की पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. तकनीकी जानकारी मिली कि आरोपी जगदीशपुर के आस पास खेत में छिपे हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा तलाश की गई जहाँ दोनों आरोपी छिपे थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया.

मामले में गिरफ्तार आरोपी

आरोपी दीपक दास पिता जयमंगल दास 24 वर्ष खालपरा अमगासी लखनपुर, रोहित दस पिता भकुस दास भातुपरा अंबिकापुर के क़ब्ज़े से लूट की शेष रक़म दो लाख रुपये नकद बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा.

प्रकरण की कार्यवाही में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक सीपी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अदीप सिंह, विवेक पांडेय, अजीत कुमार मिश्रा प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, अजय पांडे, छत्रसाल सिंह, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, विवेक राय, नितिन सिन्हा, देवेंद्र पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds