Poco ने गुरुवार को अपनी नई Poco X7 सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें Poco X7 और Poco X7 Pro स्मार्टफोन्स शामिल हैं. ये दोनों मिड-रेंज स्मार्टफोन्स बड़ी बैटरी और MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ आते हैं. Xiaomi की HyperOS पर आधारित इन स्मार्टफोन्स में Google Gemini और कई AI फीचर्स दिए गए हैं जो प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत.
Poco X7: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट (4nm प्रोसेस पर आधारित)
डिस्प्ले: 6.67-इंच 1.5K 120Hz AMOLED स्क्रीन (Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन)
कैमरा:
रियर: 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट: 20MP सेल्फी कैमरा
सॉफ़्टवेयर: HyperOS (Android 14)
अपडेट्स: 3 साल के Android अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच
बैटरी: 5,500mAh (45W फास्ट चार्जिंग, 0-100% मात्र 47 मिनट में)
डिजाइन: ड्यूल-टोन बैक पैनल, स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल
कीमत: 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹19,999
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹21,999 सेल डेट: 17 जनवरी से Flipkart पर उपलब्ध.