पीएम मोदी की झारखंड में चल रही थी सभा, उधर पार्टी के दिग्गज नेता ने दे दिया इस्तीफा

रांची : लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होना है। इधर, झारखंड में दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने अपना त्यागपत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंप दिया है। वहीं, भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कुणाल षाडंगी ने नेताओं पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

प्रधानमंत्री मोदी की जमशेदपुर के घाटशिला में थी सभा

दरअसल, रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रचार प्रसार के लिए झारखंड पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के घाटशिला स्थित मऊभंडार मैदान में जनसभा की।

इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। वहीं, रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उद्योग व निवेश विरोधी बताया। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि मेरा उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से सवाल है, जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां उनके शहजादे उद्योगों का विरोध करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button