पीएम मोदी ने हिरोशिमा में जापानी पीएम फुमियो किशिदा से की मुलाकात, व्यापार समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
हिरोशिमा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
जैसे-जैसे बोधि वृक्ष बढ़ेगा, भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मैं आपको जी7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं। आपने जी7 समिट में भारत को आमंत्रित किया इसके लिए भी मैं आपका बहुत आभारी हूं।
मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था, उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी। ये वो वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है।”
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।