PM मोदी ने किया राम मंदिर फैसले का जिक्र, रैली में बोले- कश्मीर को हिंसा में धकेलना चाहती है कांग्रेस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है। शनिवार को पीएम मोदी ने लगातार दूसरे दिन अकोला में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ”9 नवंबर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक है। 2019 में आज ही के दिन देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर पर अपना फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने काफी संवेदनशीलता दिखाई। राष्ट्र प्रथम की यह भावना भारत की बहुत बड़ी ताकत है।” PM मोदी ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को हिंसा में धकेलना चाहती है।

‘हर जाति-धर्म के लोगों को मिल रहा आयुष्मान का लाभ’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले हमारी सरकार ने 70 साल के ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना लागू कर दी है। सबका साथ सबका विकास की भावना के हर जाति और धर्म के लोगों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। आपके बुजुर्गों के इलाज की चिंता अब मेरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार तेज गति से चल रहा है। उतनी ही तेज रफ्तार वाली महायुति सरकार हमें महाराष्ट्र में चाहिए। इसीलिए मैं आपसे समर्थन मांगने आया हूं। पूरे राज्य में गूंज रहा है कि महायुति आहे प्रगति आहे। हमने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडली योजना शुरू की। युवाओं के लिए रोजगार के प्रयास जारी हैं। गरीबों को अब तक 4 करोड़ आवास बनाकर दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button