G20 समिट में PM मोदी: वैश्विक नेताओं से मिले, बोले- भूख और गरीबी मिटाने का हल मिलकर ढूंढना होगा
PM Modi G20 speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल G20 समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में है। समिट के पहले दिन सोमवार(18 नवंबर) की रात पीएम मोदी ने समिट को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भूख, गरीबी और वैश्विक खाद्य संकट जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि भारत ने 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज और 55 करोड़ लोगों को हेल्थ बीमा जैसी सुविधाएं दे रहा है। इसके साथ ही मलावी, जाम्बिया और जिम्बाब्वे जैसे देशों को खाद्य मदद पहुंचाई गई।
यहां पढें G20 में पीएम मोदी के भाषण की 3 अहम बातें: (PM Modi G20 speech)
- पीएम मोदी ने G20 समिट के पहले सेशन में कहा- ‘दुनिया में चल रही जंग से खाने का संकट गहरा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा असर गरीब देशों पर पड़ रहा है। हमें मिलकर इस समस्या का हल निकालना होगा।’
- PM मोदी ने कहा- ‘बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।हमने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज और 55 करोड़ लोगों को मुफ्त हेल्थ बीमा का लाभ दिया। किसानों को 20 बिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की गई है।’
- प्रधानमंत्री ने इस दौरान वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भारत के योगदान का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा- ‘मलावी, जाम्बिया और जिम्बाब्वे जैसे देशों को हमने खाद्य मदद पहुंचाई है। हमारा लक्ष्य भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक एकजुटता को मजबूत करना है।’