समाप्त होने वाला है पितृ पक्ष, पितृ दोष दूर करने के लिए आज ही करें ये उपाय

सनातन धर्म में पितृपक्ष का बहुत महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस अवधि में पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। इस साल पितृ पक्ष 19 सितंबर से शुरू हुआ और 14 अक्टूबर यानी सर्वपितृ अमावस्या के दिन समाप्त होगा। पितृ पक्ष खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में कुछ खास उपाय कर लेना चाहिए, जिससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते है, पितरों के आशीर्वाद से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। आइए, जानें कि वे खास उपाय कौन-से हैं।

तर्पण विधि

पितृ पक्ष की अवधि में तर्पण और श्राद्ध करना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया मानी जाती है। तर्पण प्रक्रिया में जल का उपयोग किया जाता है, जो कि महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए आप हथेली में जल लेकर ही पितरों को अर्पित करें। यह उत्तम होता है।

उड़द दाल

ज्योतिष शास्त्र में उड़द दाल को शनि और राहु से संबंधित माना जाता है। पितृपक्ष के दौरान दान में उड़द की दाल देना भी फलदायी माना जाता है।

पीपल को जल चढ़ाएं

पितृ पक्ष में सूर्योदय से पहले उठें और स्नान आदि से निवृत्त होकर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। इससे पितर प्रसन्न होकर परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। इस विधि को करते समय ध्यान रखें कि जल की बर्बादी न हो, इससे पितृ पूजा स्वीकार नहीं करते हैं।

अग्नि आहुति

हिंदू धर्म के अनुसार, अग्नि में दी गई आहुति सीधे देवताओं तक पहुंचती है। ऐसे में श्राद्ध के दौरान अग्नि में सुगंध की पांच आहुति जरूर देनी चाहिए। ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

काले तिल के उपाय

काले तिल का प्रयोग विशेष रूप से तर्पण, पिंडदान आदि में किया जाता है। इसके अलावा काले तिल का संबंध शनिदेव से भी माना जाता है। ऐसे में पितृपक्ष के दौरान काले तिल का दान करने से अनजाने में हुई गलतियों से छुटकारा मिलता है। साथ ही सूर्य देव को जल में काले तिल मिलाकर अर्घ्य देने से भी पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

कुश के उपाय

कुश, भगवान विष्णु का अंश मानी जाती है। कुश का प्रयोग भी सबसे अधिक पितृ पक्ष में किया जाता है। ऐसे में अगर आप कुश के जल से महादेव का अभिषेक करेंगे तो इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी। हाथ में कुश लेकर पितरों को जल तर्पण करने से श्राद्ध कर्म पूरा होता है। पितृपक्ष के दौरान पानी में कुश डालकर स्नान करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button