heml

PHOTO : ‘सर मुझे 1 लाख रुपये चाहिए…,’ बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का जबरदस्त जवाब इंटरनेट पर वायरल हो गया

‘महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप’ के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को कौन नहीं जानता। इस बिजनेसमैन के सोशल मीडिया पोस्ट को इंटरनेट पर छाने में टाइम नहीं लगता। जी हां, आनंद महिंद्रा आए दिन X पर दिलचस्प और ज्ञानवर्धक कॉन्टेंट शेयर करते हैं। और हां, कभी-कभार वह फैंस के अटपटे सवालों का ऐसा जवाब देते हैं कि मामला इंटरेनट पर वायरल हो जाता है।

ऐसा ही एक मामला इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल, हुआ यह कि एक शख्स ने आनंद महिंद्रा से X पर 1 लाख रुपये की डिमांड कर दी। उसने यह कहते हुए पैसे मांगे कि उसे महिंद्रा के शेयर खरीदने है। फिर क्या… आनंद महिंद्रा ने बंदे को ऐसा जवाब दिया कि लोगों का दिन ही बन गया।

क्या आइडिया है सरजी!

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @R41534672 नाम के यूजर ने 26 दिसंबर को आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए लिखा- सर मुझे 1 लाख रुपये चाहिए महिंद्रा का शेयर खरीदने के लिए। इस पर 27 दिसंबर को बिजनेसमैन ने जवाब देते हुए लिखा – क्या आइडिया है सरजी। आपकी हिम्मत के लिए तालियां! पूछने में क्या जाता है?

अब महिंद्रा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। इसे खबर लिखे जाने तक हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा – क्या कॉन्फिडेंस है बंदे का। दूसरे ने कहा – पता नहीं सामने वाला किस मूड़ में हो और मान जाए। इसी तरह कुछ लोगों ने मौज भरे कमेंट भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button