PHOTO : जादुई नजारा! चमक उठा ‘हिंदू कुश’ पर्वत, नासा के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की हैरान कर देने वाली तस्वीरें

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) अक्सर अंतरिक्ष से ली गईं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर यूजर्स को हैरान कर देती है। एक बार फिर नासा के अंतरिक्ष यात्री लोरल ओहारा ‘हिंदू कुश’ पर्वत श्रृंखला की कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में इन पर्वतों को चमकते हुए देखा जा सकता है।

अमेरिकी मौसम विज्ञान सोसाइटी के अनुसार, एक तरह की वातावरण परिस्थिति जिसे ‘एल्पेनग्लो’ नाम दिया गया है, उसमें पर्वत श्रृंखला को चमकते हुए देखा जा सकता है। ‘एल्पेनग्लो’ में बर्फ से ढकी पर्वतों की चोटी पर सूर्यास्त के समय नजर आने वाले रंगों का कभी-कभी सूर्यास्त के तुरंत बाद रिफ्लेक्शन होता है और अक्सर सूर्योदय से पहले इसी तरह का नजारा देखने को मिल जाता है।

जादुई नजारा…

लोरल ओहारा इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ लिखा है, ‘एल्पेनग्लो: अंतरिक्ष से देखने पर यह उतना ही जादुई है जितना पृथ्वी पर। मध्य और दक्षिण एशिया में हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला के पास।

आईएसएस लेंस कैमरा से खींची गई इन तस्वीरों में सूरज की रोशनी बर्फ से ढके पहाड़ों की चोटियों को छूती हुई दिखाई दे रही है। नेटिजन्स को ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है और इसे 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग कई कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इन तस्वीरों को शेयर करने के लिए धन्यवाद’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हैरान कर देने वाली तस्वीरें हैं’।

कहां है ‘हिंदूकुश’ पर्वतमाला

‘हिंदूकुश’ उत्तरी पाकिस्तान से मध्य अफगानिस्तान तक विस्तृत एक 800 किमी लंबी वाली पर्वत श्रृंखला है। यह पर्वतमाला हिमालय क्षेत्र के अंतर्गत आती है। जहां एक बड़ी आबादी आज भी रहती है। ‘हिंदूकुश’ पर्वतमाला का सबसे ऊंचा पहाड़ खैब-पख्तूनख्वा के चित्राल जिले में है। ‘हिंदूकुश’ का दूसरा सबसे ऊंचा पहाड़ नोशक पर्वत और तीसरा इस्तोर-ओ-नल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button