पीसीसी चीफ का सरकार पर निशाना : बोले “जनता ही नहीं कार्यकर्ता भी हताश, सुशासन की खुली पोल”

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- भाजपा सरकार की काम से सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि उनके कार्यकर्ता भी परेशान हैं। जिसके कारण अब कार्यकर्ता भी इस्तीफे के रास्ते पर चल पड़े हैं। साथ ही बैज ने मंत्री केदार कश्यप को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा- मंत्री जी से न जंगल संभल रहे हैं न कार्यकर्ता।
पीसीसी चीफ दीपक बैज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है। लिखा- विष्णु के सुशासन की खुलने लगी पोल, विष्णुदेव सरकार की कार्यशैली से लगातार परेशान छत्तीसगढ़ की जनता, युवा, किसान के आक्रोश के बाद अब ख़ुद की पार्टी के कार्यकर्ता भी सरकार से नाराज होकर सामूहिक इस्तीफ़ा लिखने को मजबूर हो गए।
मंत्री से न जंगल संभल रहे न कार्यकर्ता – बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने वन मंत्री केदार कश्यप पर निशाना साधा है। बैज ने लिखा- यह मामला वन मंत्री केदार कश्यप के नारायणपुर विधानसभा का है, मंत्री जी से वन विभाग तो संभल नहीं रहा है, लगातार वनों की कटाई चल रही है और अब आपसे आपके पार्टी के ही कार्यकर्ता नहीं संभल रहे हैं। आगे लिखा-पत्ला झाड़ने के लिए इसका पूरा दोष अधिकारियों पर थोप रहें हैं, दिन भर सुशासन का ढोल पीटने से सुशासन नहीं आता। अजब मंत्री.. ग़ज़ब शासन