पीसीसी चीफ दीपक बैज ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी को बताया माफियाराज का “सरगना”, कहा “रायगढ़ में चल रहा है माफियाराज”

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. इसे लेकर दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 3100 ₹ किसानों से किया हुआ वादा सरकार पूरा कर रही. प्रदेश के युवा सूखे नशे की चपेट में आ चुके हैं. मनपसंद एप लॉंच किया है. युवाओं को कितनी नौकरी दी गई. बलौदाबाबाजा लोहारीडीह समेत पूरे प्रदेश में अपराध हो रहे. आदिवासियों के साथ अत्याचार, महिलाओं का बलात्कार, क्या इन्हें भी रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया जाएगा?

कांग्रेस द्वारा किसानों को ठगने वाले उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सवाल पूछा है कि कांग्रेस ने किसे ठगा, उपमुख्यमंत्री पहले स्पष्ट करें. क्या कांग्रेस ने 2640₹ से 2800₹ किसानों को नहीं दिया ? क्या किसानों का कांग्रेस कर्ज माफ नहीं किया? बीजेपी बताए क्या 21 क्विंटल 3100₹ धान का भुगतान हो रहा? क्या केंद्र सरकार का 117 रुपए हितग्राहियों को बीजेपी दे रही ? किसानों से झूठ बोलकर कौन सत्ता में आया, किसान सब समझ रहे हैं. सरकार किसान हितैषी बनने का ढोंग बंद करे.

पीसीसी चीफ दीपक बैज का वित्त मंत्री के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. बैज ने कहा मंत्री ओपी चौधरी को रायगढ़ का माफियाराज का सरगना बताया है. वहीं आरती वासनिक की गिरफ्तारी पर दीपक बैज ने कहा, जो गलत है उन पर कार्रवाई हो, कांग्रेस बचाव नहीं कर रही, लेकिन माफियाराज बीजेपी में चल रहा. असली माफियाराज रायगढ़ में चल रहा है और ओपी चौधरी इसके सरगना हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय माफिया भी छत्तीसगढ़ में पैर पसार चुका है., कही उसके भी सरगना ओपी चौधरी तो नहीं है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button