पीसीसी चीफ बैज ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- ‘अपराधी तो दूर विधायकों को भी नहीं रोक पा रही सरकार’
रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में इस बीच कारोबारियों को लेकर मुद्दा गरमाया है. इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बयान सामने आया है. जिस पर उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार कंगाल हो चुकी है, लगातार कर्ज ले रही है. डॉक्यूमेंट जांच के नाम पर डराने धमकाने का काम हो रहा है.
व्यापारियों में भारी आक्रोश:
इससे पूरे प्रदेश के व्यापारियों में भारी आक्रोश है. कांग्रेस रायपुर दक्षिण में जनता के बीच इस मुद्दे को उठाएगी. छापा मार कर कुछ मंत्री अपनी जेबें भरने में लगे हैं. छग बनने के बाद पहली बार ऐसी अवैध वसूली हो रही है. जहां पर 56 हजार कारोबारियों को डराने धमकाने का काम हो रहा है. ताकि व्यापारियों से पैसे वसूल कर अपनी जेबें भर सकें.
युवा प्रत्याशी का बड़ा मुद्दा:
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. इस पर बैज ने कहा कि, कांग्रेस के सभी नेता प्रचार अभियान में जुटे हैं. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत लगातार प्रचार कर रहे हैं. पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव भी प्रचार करेंगे. दक्षिण उपचुनाव में निष्क्रिय बनाम युवा प्रत्याशी बड़ा मुद्दा है. हम अगले 3 दिनों में प्रचार को और धार देंगे.
पत्रकारों को धमका रहे मंत्री:
अपराध की घटनाओं को लेकर BJP का पोस्टर जारी किया है. इस मामले उन्होंने आगे कहा कि, भिलाई में विधायक जनता का गला दबा रहा है. ईश्वर साहू के बेटे की मारपीट का मामला सामने आया है. अपराधी तो दूर सरकार विधायकों को भी नहीं रोक पा रही है. एक मंत्री पत्रकारों को सवाल पूछने पर धमका रहे हैं. अब भाजपा बताए क्या यही सुशासन है.