पीएटी और पीवीपीटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 21 अप्रैल तक करें आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) और प्री-वेटनरी पॉलीटेक्नीक टेस्ट (पीवीपीटी) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर 21 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की संभावित तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।