CG : सनकी चोर की हरकत से फैली दहशत, घर का ताला तोड़कर कीमती सामान की जगह चोरी कर रहा महिलाओं के अंडर गारमेंट्स

रायपुरटिकरापारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर के रहवासी इन दिनों एक ऐसे साइको चोर से परेशान हैं, जो लोगों के घरों से कीमती सामान की जगह महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी कर रहा है। घरों के ताला टूटने की घटना सामने आने पर लोगों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की, तब उसमें एक व्यक्ति लोगों के घरों के ताला तोड़ता दिखा। फूटेज में लोगों के घरों के ताला तोड़ने वाला व्यक्ति कीमती सामान ले जाने के बजाय महिलाओं के अंडरगारमेंट चोरी कर ले जाता दिख रहा है। शिकायत पर पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी है।

शहर में चोरी की घटना आम है। ताला तोड़कर कीमती सामान की चोरी करने की कई वारदाते हो चुकी हैं और हो रही हैं, लेकिन लक्ष्मीनगर का मामला अलग तरह का है। यहां चोर पेशेवर अंदाज में ताला तो तोड़ता है, पर उसकी निगाहें कीमती सामान की जगह अंडर गारमेंट्स पर रहती है। यहां कई घरों का वह ताला तोड़ चुका है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह साइको चोर आधी रात लक्ष्मीनगर में सक्रिय होता है और वारदात को अंजाम देकर भाग निकलता है। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक महिलाएं तथा युवतियों के अंडरगारमेंट चोरी की घटना पिछले एक सप्ताह से अनवरत जारी है।

चाकू भी साथ रखता है

स्थानीय रहवासियों के मुताबिक अंडरगारमेंट चोरी की घटना को अंजाम देने वाला चोर अपने साथ चाकू रखता है। इसके कारण पकड़े जाने की स्थिति में किसी पर जानलेवा हमला कर सकता है, इससे गंभीर स्थिति निर्मित होने का खतरा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

दहशत में लोगों ने कैमरे लगवाए

घरों के लगातार ताले टूटे जाने की घटना के बाद स्थानीय लोग अपने घरों से कीमती सामान चोरी होने की आशंका पर दहशत में हैं। क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा रहवासियों ने इसी दहशत के कारण अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। रहवासियों द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर द्वारा अंडरगारमेंट चोरी की करतूत सामने आई है। इस संबंध में पुलिस से संपर्क करने पर पुलिस ने बताया कि चोर को पकड़ने मुखबिर की मदद ली जा रही है। पुलिस के अनुसार चोर की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने चोर को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds