पाकिस्तानी जोड़े की इटली में करतूत, बेटी ने शादी से किया इनकार तो उतारा मौत के घाट, मिली उम्रकैद की सजा

रोम : पाकिस्तानी जोड़े की शर्मनाक हरकत ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इटली में पाकिस्तान मूल की लड़की ने जब परिवार द्वारा तय विवाह के रिश्ते को नकार दिया तो उसके माता-पिता ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया। 18 वर्षीय समन अब्बास इटली स्थित बोलोग्ना के पास नोवेल्लारा में रहती थी। पाकिस्तान में अपने चचेरे भाई से शादी करने से इनकरा करने पर मई 2021 से वह गायब थी। आरोप है कि लड़की के माता-पिता ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया।

माता-पिता ही बने जान के दुश्मन

गुमशुदगी के बाद जांच में सामने आया कि परिवार द्वारा तय शादी से मना करने पर उसके माता-पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद आखिरकार तमाम कानूनी प्रक्रिया के बाद पाकिस्तानी जोड़े को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। मध्य इटली के रेगियो एमिलिया में कोर्ट ने फैसला सुनाया कि माता-पिता ने हत्या का आदेश की साजिश रची और उसे चाचा की मदद के जरिए लड़की की हत्या को अंजाम दिया गया। मामले की सुनवाई के दौरान चाचा को 14 वर्ष की सजा सुनाई गई।

समन अब्बास ने पुलिस को दर्ज करवाई थी शिकायत

बता दें समन अब्बास द्वारा माता-पिता के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। नवंबर 2020 में एक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसे आश्रय दिया। अप्रैल 2021 में अपने परिवार से मिलने गई। परिवार को प्रेमी के साथ रहना अस्वीकार था, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने ही समन अब्बास की हत्या की साजिश रची। प्रेमी की सूचना पर पुलिस ने मई में लड़की के घर पर छापा मारा, लेकिन माता-पिता पहले ही पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुके थे।

सीसीटीवी फुटेज ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

निगरानी कैमरे के फुटेज के मुताबिक, युवती की हत्या संभवत: 30 अप्रैल या एक मई की रात को की गई थी, जिसमें पांच लोग फावड़े, लकड़ी और बाल्टियों के साथ परिवार के घर से बाहर निकल रहे थे और ढाई घंटे बाद लौट रहे थे। एक साल बाद अब्बास का शव एक फार्महाउस में मिला। उसके भाई ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता को हत्या के बारे में बात करते हुए सुना था और चाचा ने ही उसकी बहन की हत्या की है।

पाकिस्तान में पिता गिरफ्तार, इटली में सजा

समन अब्बास के आरोपी पिता शब्बर को पाकिस्तान से गिरफ्तार कर अगस्त 2023 में इटली प्रत्यर्पित किया गया था। चाचा, दानिश हसनैन को फ्रांसीसी अधिकारियों ने सौंप दिया। लेकिन मां, नाजिया शाहीन, अभी भी फरार चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button