दिसंबर में शादी के सिर्फ 9 शुभ मुहूर्त, फिर करना होगा साल 2024 का इंतजार

सनातन धर्म में देवउठनी एकादशी से सभी शुभ कार्य जैसे शादी-विवाह, मुंडन, जनेऊ आदि की शुरुआत हो जाती है। दिसंबर माह जल्द ही शुरू होने वाला है और इस माह में विवाह मुहूर्त की बात की जाए तो सिर्फ 15 दिसंबर तक ही शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, 15 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक खरमास लगने के कारण विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित होंगे।

दिसंबर में कब-कब विवाह के शुभ मुहूर्त

3 दिसंबर, रविवार

4 दिसंबर, सोमवार

5 दिसंबर, मंगलवार

6 दिसंबर, बुधवार

7 दिसंबर, गुरुवार

8 दिसंबर, शुक्रवार

9 दिसंबर, शनिवार

11 दिसंबर, सोमवार

15 दिसंबर, शुक्रवार

पंडित जी के मुताबिक, 15 दिसंबर के बाद अगले साल जनवरी माह में मकर संक्रांति के बाद ही विवाह किए जा सकते हैं। वहीं दिसंबर माह में तिथि की बात की जाए तो द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, एकादशी और त्रयोदशी तिथियां पर ही शादी की जा सकती है। ये तिथियां शादी के लिए सर्वोत्तम हैं।

जनवरी 2024 में विवाह मुहूर्त

16 जनवरी 2024, मंगलवार

17 जनवरी 2024, बुधवार

20 जनवरी 2024, शनिवार

21 जनवरी 2024, रविवार

22 जनवरी 2024, सोमवार

27 जनवरी 2024, शनिवार

28 जनवरी 2024, रविवार

30 जनवरी 2024, मंगलवार

31 जनवरी 2024. बुधवार

फरवरी 2024 में विवाह मुहूर्त

4 फरवरी 2024, रविवार

6 फरवरी 2024, मंगलवार

7 फरवरी 2024, बुधवार

8 फरवरी 2024, गुरुवार

12 फरवरी 2024, सोमवार

13 फरवरी 2024, मंगलवार

17 फरवरी 2024, शनिवार

24 फरवरी 2024, शनिवार

25 फरवरी 2024, रविवार

26 फरवरी 2024, सोमवार

29 फरवरी 2024, गुरुवार

मार्च 2024 में विवाह मुहूर्त

1 मार्च 2024, शुक्रवार

2 मार्च 2024, शनिवार

3 मार्च 2024, रविवार

4 मार्च 2024, सोमवार

5 मार्च 2024, मंगलवार

6 मार्च 2024, बुधवार

7 मार्च 2024, गुरुवार

10 मार्च 2024, रविवार

11 मार्च 2024, सोमवार

12 मार्च 2024, मंगलवार

अप्रैल 2024 में विवाह मुहूर्त

18 अप्रैल 2024, गुरुवार

19 अप्रैल 2024, शुक्रवार

20 अप्रैल 2024, शनिवार

21 अप्रैल 2024, रविवार

22 अप्रैल 2024, सोमवार

Back to top button

This will close in 20 seconds