सीएम विष्णुदेव साय सरकार का एक साल, “2028 तक जीडीपी 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य”

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के 1 साल पूरा होने पर रायपुर में कैबिनेट ने अपने एक साल का लेखा जोखा पेश किया. इस मौके पर सीएम साय ने विष्णु की पाती का विमोचन किया. इसमें किसान, हितग्राहियों, महिलाओं को सीएम साय ने अपना संदेश दिया. इसके बाद एक किताब का विमोचन किया गया है. इसके अलावा साल भर का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश किया गया.

छत्तीसगढ़ में एक साल पूरा करने पर सीएम साय ने कहा “13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. इस बारह महीने में सरकार ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं. इस एक साल को विश्वास का साल घोषित किया है. पिछली कांग्रेस सरकार में जिस तरह विश्वास का संकट था, कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में किए वादों से मुकरते हुए लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया और छत्तीसगढ़ की जनता से धोखा किया.”

“हमारी सरकार के लिए ये बड़ी चुनौती थी. इस साल भर में हमने यहां की जनता का विश्वास हासिल किया. हमारी सरकार के सभी मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद पाने के लिए बहुत मेहनत की. आज छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद करने के लिए इक्ट्ठे हुए. यहां की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया और हमें छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का मौका दिया.”

“हमारी सरकार मोदी की गारंटी का हर एक वादा पूरा करने की कोशिश कर रही है. मोदी की गारंटी में किसानों को धान की कीमत 3100 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. 2 साल का बकाया बोनस भी 14 लाख किसानों को दे रहे हैं. “

सीएम साय ने कहा “महिलाओं को महतारी वंदन योजना के जरिए हर महीने एक-एक हजार रुपये दे रहे हैं. पीएम का वादा था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम 18 लाख आवास स्वीकृत करेंगे. 13 दिसंबर 2024 को सरकार ने शपथ ली और दूसरे दिन ही कैबिनेट में 18 लाख आवास की मंजूरी दी. पीएम आवास में गृह प्रवेश भी कराया जा रहा है. बस्तर और सरगुजा संभाग में आदिवासियों के लिए तेंदूपत्ता की कीमत भी बढ़ा दी गई.”

“नई शिक्षा नीति भी प्रदेश में लागू की गई. जिसमें शिक्षा के साथ साथ रोजगारपरक शिक्षा दी जा रही है. उसी तरह शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर 13 नालंदा परिसर का निर्माण किया जा रहा है. सीजीपीएससी के दोषियों की जांच सीबीआई कर रही है. सीजीपीएससी का रिजल्ट भी निकाला गया है. टॉप 10 अभ्यर्थी अपने परिवार के साथ मिलने आए थे और हमसे मिलकर धन्यवाद दिया. 68 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देने की हमारी सरकार ने शुरू की है. “

प्रदेश में सड़क, रेल और हवाई सुविधा का विस्तार हुआ है. अंबिकापुर में हवाई अड्ढे का इनोग्रेशन हो गया है. इसी महीने फ्लाइट भी शुरू हो जाएगी. एसटी एससी के विकास के लिए प्राधिकरण का गठन किया गया है. उसे और मजबूत किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज का सम्मान बढ़ाने के लिए 5000 रुपये सालाना दिया जा रहा है. आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में अखरा का विकास किया जाएगा. बस्तर में पर्यटन कॉरिडोर का विकास किया जा रहा है. पर्यटन गांवों में धुड़मारास का नाम आया है. जशपुर का मधेश्वर पहाड़ विश्व का प्राकृतिक सबसे बड़ा शिवलिंग है. भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांचा है. हमारी सरकार ने रामलला दर्शन योजना शुरू की है. अब तक 20 हजार भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ में नई औद्योगिक नीति बनाई गई है. इसके जरिए युवाओं, महिलाओं, छोटे उद्यमी, अग्निवीर, तृतीय लिंग के लिए कई प्रावधान किए हैं.

नक्सलियों के लिए मार्च 2026 की डेड लाइन दी गई है. एक साल में 213 नक्सलियों को मुठभुड़ में मार गिराया गया है है. 1750 नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया है. इनमें उन नक्सलियों की संख्या भी है जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. नियद नेल्लानार योजना से नक्सल प्रभावित गांवों को काफी फायदा मिल रहा है. एक साल में 37 सुरक्षा कैंप खुले हैं. 96 से ज्यादा गांवों में विकास का काम किया जा रहा है.

प्रदेश में एक साल में चार मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार के कारण साल भर में विकास किया है. सड़क के लिए 31 हजार करोड़ का विकास कार्य स्वीकृत हुआ है. नई रेललाइन की स्वीकृति भी मिली है.

सीएम साय ने कहा “नवंबर 2025 में रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करेंगे. 2028 तक जीडीपी 10 लाख करोड़ करने की संभावना है. सीएम ने आगे कहा कि बस्तर के संवेदनशील जिलों में युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक की शुरुआत हुई है. बस्तर ओलंपिक में 1 लाख 65 हजार लोगों ने पंजीयन किया. इसका समापन 15 दिसंबर को होगा. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं. “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button