एक बार फिर 70 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Bomb Threat: सरकार की सख्ती के बावजूद विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। देश की प्रमुख एयरलाइनों को एक बार फिर से बम धमकी मिली है, जिसमें इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और अकासा एयर शामिल हैं। गुरुवार (24 अक्टूबर) को 70 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पिछले 11 दिनों में लगभग 250 विमानों को ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा है।

अकासा एयर ने धमकी की पुष्टि
अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर को कुछ विमानों को सिक्योरिटी अलर्ट मिले हैं। अकासा एयर की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा व नियामक अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

विस्तारा, इंडिगो और एयर इंडिया को भी मिली धमकियां
सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा की 20 उड़ानों को बम धमकी मिली है। कुल मिलाकर 70 से अधिक विमानों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इससे यात्रियों और क्रू सदस्यों के बीच चिंता बढ़ गई। हालात को संभालने के लिए सभी एयरलाइनों ने अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया है। इसके अलावा इंडिगो के 20, अकासा के 25 और विस्तारा के 20 विमानों को बम धमकी मिली है।

11 दिनों में 250 उड़ानों को मिली बम धमकी
पिछले 11 दिनों में भारत की अलग-अलग एयरलइन्स कंपनियों की करीब 250 उड़ानों को बम धमकियों का सामना करना पड़ा है। सुरक्षा एजेंसियों ने इन सभी घटनाओं को गंभीरता से लिया है और जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक इन धमकियों में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिसे देखते हुए कई धमकियों को “होक्स कॉल” माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button