सीएम भूपेश के रिश्ते में बाप ….वाले डायलाग पर विजय बघेल ने कहा, उनको हो गया है अहंकार, पाटन की जनता भी यह समझ गई

कोटा : छत्तीसगढ़ में मतगणना को लेकर महज एक दिन से कम का समय अब बचा हुआ है और राजनैतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी क्रम में पाटन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और दुर्ग सांसद विजय बघेल काउंटिंग से 1 दिन पूर्व रतनपुर में भैरव बाबा और मां महामाया के दर्शन करने पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल  के रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं वाले बयांन पर पलटवार करते हुए कहा विजय बघेल ने कहा कि, मैं तो बड़ा बाप हूं|

दरसअल, पाटन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल काउंटिंग से 2 दिन पूर्व रतनपुर भैरव बाबा मां महामाया के दर्शन करने हुए गए हुए थे। सीएम भूपेश बघेल के रिश्ते में तो मैं बाप लगता हूं… वाले बयान पर सवाल किये जाने पर विजय बघेल ने कहा कि, मैं तो बड़ा बाप हूं। अब उनका अहंकार बोल रहा है ठीक है, वो दिख जायेगा सब वैसे भी तो उनके स्वभाव, उनके और आचरण से तो सब वाकिफ हैं। मैं ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता। पालन क्षेत्र में अमित जोगी की भूमिका को लेकर विजय बघेल ने कहा कि, सीधी टक्कर तो कांग्रेस और भाजपा में है और अभी वर्तमान में कांग्रेस के प्रति आक्रोश लोगो में है।

बहुमत के साथ बन रही बीजेपी की सरकार

इस दौरान एग्जिट पोल में कांग्रेस को मामूली बढ़त मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ठीक है उनका आंकलन होगा लेकिन धरातल में अगर जाए तो भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बन रही है और पाटन क्षेत्र से मुख्यमंत्री चुनाव हार रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत रही है और अब ज्यादा दिन नहीं है अभी…आज है और कल है… फिर परसों सुबह तो सब पेटियों में जो बंद है वो खुल जाएंगे।

कांग्रेस ने अपने वादे पूरे नहीं किये

पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने आगे कहा कि, स्थानीय विधायक होने के नाते भूपेश बघेल पर जनता आक्रोशित है और जो 5 साल में उन्होंने किया है वो सारे के सारे आंकड़े लोगों के सामने है और उसी आक्रोश को लोगों ने मतदान मशीन पर दिखाया है। भारतीय जनता पार्टी के ऊपर एक बार फिर से विश्वास दिखेगा, हमने जो महतारी वंदन योजना चलाई उसका प्रतिफल भी दिखा है और बड़े भाव से बड़े मन से हमारी बहनों को भारतीय जनता पार्टी को विश्वास पर है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है। कांग्रेस ने पिछले समय कहा था कि, वृद्धजनों को हम न वृद्धा पेंशन 350 से 1000 करेंगे लेकिन नहीं दिया 75 साल वालों को 4500 देंगे नहीं दिया।

Back to top button