सोमवार की पूजा में भोलेनाथ को चढ़ाएं ये फूल, हर बाधा होगी दूर

इन दिनों सावन चल रहा है और लोग अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार भगवान शिव के पूजन में जुटे हैं। वैसे तो भोलेनाथ की पूजा किसी भी दिन की जा सकती है, लेकिन सोमवार का दिन विशेष माना जाता है। उसमें भी सावन के महीने का सोमवार बहुत खास माना जाता है। इस दिन भक्तगण भोलेनाथ पर जल अवश्य चढ़ाते हैं। सोमवार को उनकी विशेष पूजा होती है और व्रत भी रखा जाता है। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखकर विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की तमाम बाधाएं दूर सकते हैं। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास फूल चढ़ाना बहुत फलदायक माना जाता है। आइये जानते हैं कि भोलेनाथ को कौन से फूल ज्यादा पसंद हैं। –
सफेद फूल
अगर रंगों की बात करें तो भगवान शिव के पूजन में सफेद फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है। भोलेनाथ को सादगी पसंद है और इसलिए मान्यता है कि सफेद फूल से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पहले लोटे में कुछ सफेद पुष्प डाल लें और फिर दूध या जल अर्पित करें।
अपराजिता का फूल
सावन में ये फूल चढ़ाना सबसे ज्यादा शुभ है। ऐसी मान्यता है कि ये फूल शिव जी को चढ़ाने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है। इससे शनि दोष भी दूर होता है।
धतूरे का फूल
भोलेनाथ को धतूरे के फल के साथ उसका फूल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि अगर पति-पत्नी मिलकर भोलेनाथ की पूजा करें और धतूरे का फूल चढ़ाएं तो उनकी मनोकामना पूरी होती है। खास तौर पर संतान प्राप्ति की इच्छा हो, तो भोलेनाथ को धतूरे का फूल अवश्य चढ़ाएं।
आक का फूल
भोलेनाथ का लाल और सफेद आक का फूल चढ़ाना भी बहुत फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि शिवलिंग पर आक का फूल चढ़ाने से रोगों से छुटकारा मिलता है और आयु लंबी होती है।
चमेली का फूल
चमेली के सफेद फूल भी शिवजी को बेहद पसंद हैं। इस फूल को चढ़ाने से भोलेनाथ मनचाहा वर देते हैं। माना जाता है कि चमेली का फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से भक्त की हर इच्छा पूरी होती है।
बेला का फूल
शिवजी को बेला का फूल अति प्रिय है। बेला का फूल भगवान् शिव को अर्पित करने से विवाह संबंधी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। माना जाता है कि बेले के फूल से शिवजी की पूजा करने से सुंदर-सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।
हरसिंगार का फूल
पारिजात के पौधे को हरसिंगार भी कहा जाता है और यह बेहद पवित्र पौधा माना जाता है। हरसिंगार के पौधे में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है। माना जाता है कि शिवलिंग पर हरसिंगार के फूल चढ़ाने से घर में सुख-संपत्ति आती है।