नईदिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा। ईएसपीएन-क्रिक इन्फो ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि, ICC इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से अभी अधिकारिक रूप से डेट की घोषणा नहीं की गई है। वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। स्पोर्ट्स वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक इंफो के मुताबिक वर्ल्ड कप का फाइनल अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट औार मुंबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे।