तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, भाजपा पार्षद रहे अनुपस्थित

तखतपुर। नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने तखतपुर के विकास के लिए निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे और उन्होंने तखतपुर की जनता का आभार व्यक्त किया।
भाजपा के 6 पार्षदों ने नहीं ली शपथ, 18 मार्च को लेंगे पदभार
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के 9 पार्षदों ने शपथ ली, लेकिन भाजपा के 6 पार्षद अनुपस्थित रहे। उन्होंने 18 मार्च को शपथ ग्रहण करने की बात कही, जिससे यह मुद्दा पूरे कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा।
ईडी की कार्रवाई पर भाजपा पर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत में टीएस सिंहदेव ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई एकतरफा हो रही है और भाजपा सरकार इसका दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी कांग्रेस नेताओं पर ही छापेमारी करती है, जबकि भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भाजपा की हार पर हंगामा
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में भाजपा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में हार के बाद, भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में ताला बंदी कर दी। इस घटना की निंदा करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए।
नगर में चर्चाओं का दौर जारी
तखतपुर नगर पालिका के 15 पार्षदों का शपथ ग्रहण होना था, लेकिन सिर्फ 9 पार्षदों ने ही शपथ ली। भाजपा के 6 पार्षदों के 18 मार्च को शपथ लेने की घोषणा के बाद यह मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।