NSUI रायपुर का अनुशासनात्मक डंडा, 61 पदाधिकारियों की छुट्टी… दिखाया बाहर का रास्ता

रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) रायपुर ने संगठन में अनुशासन और सक्रियता को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए आज बड़ी कार्रवाई की है। NSUI रायपुर जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने आदेश जारी कर 61 निष्क्रिय पदाधिकारियों को सभी पदों से हटा दिया है, जबकि 16 अन्य को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
यह कार्रवाई NSUI के स्थापना दिवस (9 अप्रैल) के आयोजन में कई पदाधिकारियों की उदासीनता और गैरहाजिरी के चलते की गई। शांतनु झा ने स्पष्ट किया कि समय पर सूचना देने के बावजूद संबंधित पदाधिकारी न तो कार्यक्रम में शामिल हुए और न ही संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रियता दिखाई, जिससे संगठन की गरिमा प्रभावित हो रही थी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह निर्णय किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत भावना पर नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती, अनुशासन और कार्यशैली के आधार पर लिया गया है। जिन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उन्हें अंतिम अवसर देते हुए संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया है।





