ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ जारी हुआ नोटिस, लगा संगीन आरोप

रायपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पर प्रॉपर्टी टैक्स अदायगी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नासिक के तहसीलदार ने अभिनेत्री के खिलाफ नोटिस जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि ऐश्वर्या ने पिछले एक साल का अपनी जमीन का टैक्स जमा नहीं किया है। बता दें, नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी इलाके में ऐश्वर्या की जमीन है। यह नोटिस इसी जमीन के टैक्स के संबंध में जारी किया गया है।

इतना है बकाया टैक्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या की अड़वाड़ी इलाके वाली जमीन का टैक्स तकरीबन 21,960 रुपये है, जिसे उन्होंने अभी तक जमा नहीं किया है। यूं तो यह नोटिस 9 जनवरी को जारी किया गया था, लेकिन यह ऐश्वर्या राय को मिला है या नहीं, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

इतने हेक्टेयर जमीन की मालकिन हैं ऐश्वर्या

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या ने अढ़वाड़ी के पहाड़ी इलाकों में तकरीबन एक हेक्टेयर की जमीन खरीदी थी। यूं तो वह हर बार प्रॉपर्टी टैक्स टाइम पर जमा करवा देती थीं, किंतु इस बार 12 महीनों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया रह गया है। बता दें, सिर्फ ऐश्वर्या का ही नहीं उनके आस-पास के अन्य संपत्ति मालिकों ने भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है। इसी वजह से तहसीलदार ने तकरीबन 1200 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

एक साल बाद क्यों हुई यह कार्रवाई

दरअसल, राजस्व विभाग द्वारा यह कार्रवाई मार्च के अंत तक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए की गई है। बता दें, राजस्व विभाग के लिए मार्च का महीना क्लोजिंग महीना होता है।

ऐश्वर्या की कुल संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल संपत्ति 776 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म करने के लिए तकरीबन 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से ऐश्वर्या सालाना 80 से 90 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं।

Back to top button