कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में घोटालो और धर्मान्तरण के अलावा कुछ भी नहीं हुआ : सतपाल महाराज

रायपुर:  चुनाव से पहले कई शहरों के दिग्गज मंत्री और नेता चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इतना ही नहीं जनता तक अपनी बात पहुंचाने के साथ एक-दूसरे के बारे में खुलासा भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, जिसमें उन्होंने कहा कि, आज के दिन छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड और उत्तराखंड राज्य बना था। अटल जी ने ही छत्तीसगढ़ राज्य बनाया है। उन्हें पता था, यहां सरकार नहीं बनेगी, फिर भी अलग राज्य बनाया गया। हम छत्तीसगढ़ को रामायण सर्किट के रूप में स्थापित करेंगे, मैं राज्य की जनता से कहने आया हूं, डबल इंजन की सरकार बनाइए।

तेजी से होगा विकास…

सतपाल महाराज ने कहा कि, बीजेपी की सरकार बनने से तेजी से विकास होगा, पहले से ही मोदी जी क्वालिटी लीडरशीप से देश आगे बढ़ रहे हैं। कोविड काल में भारत ने वैक्सीन दूसरे देशों को भेजी थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, किसी भी स्थिति में भारत कमजोर नहीं होगा|

राज्य सरकार ने घोटाले ही घोटाले किए

सतपाल महाराज राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने घोटाले ही घोटाले किए हैं। शराब, गौठान, कोयले, पीएससी में घोटाला किया है।

गरीबों का कराया जा रहा धर्मांतरण…

गरीबों की चिंता जताते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि, गरीबों को प्रलोभन देकर धर्मातरण कराया जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने गरीबों का पीएम आवास छिनने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button