चेन्नई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार सुबह तमिलनाडु में चार अलग-अलग जिलों में छापेमारी की। बताया गया है कि यह छापेमारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े एक मामले में की गई। एजेंसी ने जिन शहरों में छापे डाले, उनमें मदुरै, चेन्नई, दिंदिगुल और थेनी शामिल हैं।
इस छापेमारी में दिंदिगुल के पझानी से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद कैसर बताया गया है और कहा गया है कि वह मदुरै क्षेत्र में पीएफआई का अध्यक्ष था। सूत्रों का कहना है कि एनआईए की यह छापेमारी अभी जारी है।