सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एनआईए की एंट्री हो गई है। टीम जिला मुख्यालय में एक महिला कर्मचारी से नक्सल मामले में पूछताछ कर रही है। कोंटा और मलकानगिरि जिले में भी एनआईए की टीम पहुंची हुई है। इस दौरान बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
कब- कब हुई एनआईए की कार्रवाई
नारायणपुर में एनआईए ने जून महीने में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या की जांच की थी। साथ ही एजेंसी ने एक दर्जन से ठिकानों पर छापेमारी की थी। माओवादी के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की थी। एनआईए यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लालू कोर्राम के घर और यूथ कांग्रेस जिला महासचिव शिवानंद नाग के घर दबिश दी थी। छापेमारी के बाद कुछ कांग्रेस समर्पित सरपंचों को कोतवाली थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा था।