गगनचुंबी इमारतों के वजन के नीचे डूब रहा न्यूजयॉर्क, र‍िपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली बात

न्‍यूयॉर्क : विश्व में अपने गगनचुंबी इमरतों के लिए न्‍यूयॉर्क काफी प्रसिद्ध है। लंबे और ऊंचे इमारतें इस अमेरिकी शहर की पहचान है।

लेकिन, हाल में आई एक नई रिपोर्ट ने काफी चौंकाने वाली जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि न्‍यूयॉर्क शहर धीरे-धीरे डूब रहा है और इसकी गगनचुंबी इमारतें इसे नीचे ला रही हैं।

न्‍यूयॉर्क में 10 लाख से अधिक इमारतों का वजन 1.7 ट्रिलियन पाउंड

नई रिपोर्ट में बताया गया कि न्‍यूयॉर्क की ऊंची और लंबी इमारतें आसपास के पानी स्त्रोतों के पास धंसते जा रही हैं, इस प्रोसेस को अवतलन कहा जाता है।

न्‍यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, न्‍यूयॉर्क में 10 लाख से अधिक इमारतों का वजन लगभग 1.7 ट्रिलियन पाउंड है। यह शोध रोड आइलैंड विश्वविद्यालय में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और भूवैज्ञानिकों द्वारा किया गया है।

शहर प्रति वर्ष 1-2 मिलीमीटर की दर से धंस रहा

शोधकर्ताओं ने पाया कि शहर प्रति वर्ष 1-2 मिलीमीटर की दर से धंस रहा है। विज्ञानियों ने सैटेलाइट से लिए गए तस्वीरों की तुलनात्मक अध्ययन के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं।

यह अध्ययन अर्थ फ्यूचर जर्नल में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं ने आगे बताया कि लोअर मैनहट्टन जैसे कुछ क्षेत्र बहुत तेजी से धंस रहे हैं। जबकि, ब्रुकलिन और क्वींस दोनों च‍िंता के विषय बने हुए हैं।

वजन की वजह से धंसता जा रहा शहर

अध्ययन के बारे में बताते हुए साइंस अलर्ट ने कहा कि शोधकर्ताओं की टीम ने न्यूयॉर्क शहर में 10 लाख से अधिक इमारतों के संचयी द्रव्यमान की गणना की, जो कि 1.68 ट्रिलियन पाउंड के बराबर थी।

शहर को 100-बाई-100-मीटर वर्ग के एक ग्रिड में विभाजित किया। गुरुत्वाकर्षण के खिंचाव और इमारतों के दबाव का अध्ययन किया गया। इतने बड़े वजन की वजह से न्यूयॉर्क शहर धंसते जा रहा है।

हालांकि, शोधकर्ताओं ने इमारतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सड़कों, फुटपाथों, पुलों, रेलवे और अन्य पक्के क्षेत्रों को छोड़ दिया। शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि बढ़ते शहरीकरण, जिसमें भूजल की निकासी और प‍िंग के कारण भी ऐसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button