नाबालिग से पडोसी युवक ने किया अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा : जिले के थाना बचेली में बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया है। यहां एक गांव में पड़ोसी बच्चे को बहाने से घर ले गया और दरवाजा बंद करके उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। घर आकर बच्चा उल्टियां करने लगा, जिस पर उसकी मां को शक हुआ तो उसने पूछताछ की। इसके बाद बच्चे ने पूरी आपबीती बताई, जिसे सुनकर महिला दंग रह गए और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चिप्स खिलाने के बहाने आरोपी ले गया था नाबालिग को अपने घर
दंतेवाड़ा के थाना बचेली में मां ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह वह करीब 9.30 बजे घर के सामने सड़क किनारे लगे नल पर पानी भरने गई थी। उसका बेटा पड़ोसी पदम कश्यप के घर के पास खड़ा था। वह पानी भरकर घर चली गई, कुछ देर बाद उसका बेटा चिप्स लेकर घर आया और नाली में उल्टी करने लगा। महिला ने जब अपने बेटे से पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि पदम चाचा अपने घर के अंदर ले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया।
घर ले जाकर नाबालिग से किया कुकर्म
इसके बाद उसे उठाकर अपनी खाट के ऊपर लेटा दिया, जिस पर वह चिल्लाने लगा तो पदम ने उसके मुंह को अपने एक हाथ से दबाया और कुकर्म किया। बालक जब रोने लगा तो पदम बोला कि किसी को बताएगा तो तुझे मारूंगा। आरोपी पदम ने किसी को मामले की जानकारी न देने की बात कहकर 20 रुपये दिए और दुकान ले जाकर चार पैकेट चिप्स खरीदकर देने की बात बताई।
नाबालिग की घटना के बाद तबियत हुई ख़राब तब खुला कुकर्म का राज
इसके बाद महिला ने पदम के घर जाकर इस संबंध में पूछताछ की तो पदम कहने लगा कि तुम्हारा बच्चा झूठ बोल रहा है। इसके बाद महिला ने अपने पति जो ड्राइवरी करता है उसे फोन करके घटना के बारे में जानकारी दी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामला किशोर से संबंधित अपराध का होने की वजह से तत्काल थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देशन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके बाद थाना प्रभारी बचेली के नेतृत्व में आरोपी पदम कश्यप की तलाश की जा रही थी कि शनिवार को मुखबिर द्वारा आरोपी पदम कश्यप के भांसी क्षेत्र में मिलने की सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पदम कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने के लिए न्यायालय में पेश किया।