बुरहानपुर जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के बाद बच्चों की अदला-बदली

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां डिलीवरी के बाद दो नवजात शिशुओं की अदला-बदली हो गई। जिस महिला को बेटी हुई थी, उसे बेटा सौंप दिया गया और जिसे बेटा हुआ था, उसे बेटी सौंप दी गई। इस घटना के बाद दोनों महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
घटना का विवरण:
दरअसल, दोनों नवजात शिशुओं को ऑक्सीजन की कमी के कारण SNCU (Special Newborn Care Unit) वार्ड में भर्ती कराया गया था। जब नर्स ने नवजात बच्चे को ऑक्सीजन की पूर्ति होते ही उसे लौटाने के लिए गेट पर पहुंचाया, तो वहां लड़की के माता-पिता मौजूद थे। नर्स ने उन्हें बच्चा सौंप दिया। करीब 10 घंटे बाद इस बात का खुलासा हुआ कि बच्चों की अदला-बदली हो गई है।
परिजनों का हंगामा:
इस गलती का पता चलते ही दोनों परिवारों के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाए और तुरंत कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों महिलाओं को उनके सही बच्चे लौटाए।
डॉक्टर ने मानी गलती:
ड्यूटी डॉक्टर मौनीष गुप्ता ने इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए कहा कि यह एक बड़ी गलती है। उन्होंने कहा, “यह घोर लापरवाही है और इसके लिए हम सभी को हिदायत दी गई है।” उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की गलती दोबारा न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।