दिल्ली विधानसभा चुनाव: एनसीपी ने जारी किए 11 उम्मीदवारों के नाम, यहां देखें लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने आज 11 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि अजित पवार की पार्टी दिल्ली चुनाव में अकेले उतरने का इरादा रखती है। महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जो यह संकेत देती है कि पार्टी बीजेपी से गठबंधन नहीं करेगी।

एनसीपी के घोषित उम्मीदवारों में रतन त्यागी (बुराड़ी), मुलायम सिंह (बादली), खेम चंद (मंगलोपुरी), खालिदुर्रहमान (चांदनी चौक), मोहम्मद हारून (बल्लीमारान), नरेंद्र तंवर (छतरपुर), कमर अहमद (संगम विहार), इमरान सैफी (ओखला), नमाहा (लक्ष्मीनगर), राजेश लोहिया (सीमापुरी) और जगदीश भगत (गोकुलपुरी) शामिल हैं।

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने पहले NDA से गठबंधन की संभावना जताई थी, लेकिन अब पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान करके यह साफ कर दिया है कि वे बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वहीं, बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button