बीजापुर : बस्तर फाइटर्स के जवान शंकर कुड़ियम निवासी एरमनार को नक्सलियों ने अपहरण के आठवें दिन शुक्रवार की शाम को आदिवासी समाज के सामने सशर्त रिहा कर दिया है। जवान को भैरमगढ़ लाया जा रहा है।
बता दें कि बीते 29 सितंबर को नक्सलियों ने जवान शंकर कुड़ियम का अपहरण भैरमगढ़ ब्लॉक उसपरी घाट से कर लिया था। अपहरण के सातवें दिन नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर अपहरण की जिम्मेदारी ली थी। सात दिनों तक नक्सली जवान को बंधक बनाकर अपने साथ रखे रहे। जवान की रिहा को लेकर आदिवासी समाज, परिजन व बीजापुर एसपी ने वीडियो जारी कर मार्मिक अपील की थी। अपहरण के आठवें दिन शुक्रवार की शाम को नक्सलियों ने जवान को आदिवासी समाज के सामने सशर्त रिहा कर दिया है।