मोहला : छत्तीसगढ़ के मोहला जिले में चलाये जा रहे एंटी नक्सल मूवमेंट को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले की पुलिस को आईजी दीपक झा और एसपी वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने नक्सलियों द्वारा लेव्ही के बदले में खरीदे गये महिंद्रा ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। वहीं नक्सलियों का सहयोग करने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में राजनांदगांव का ठेकेदार, पंचायत सचिव, महिंद्रा ट्रैक्टर का एजेंट और नक्सलियों की तरफ से ट्रैक्टर का संचालन कर रहे ग्रामीण को हिरासत में लिया गया है।
मिडिया से बातचीत करते हुए पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव दीपक झा और एसपी वाईपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि, मदनवाड़ा थाना अंतर्गत नक्सलियों के बेनामी सम्पत्ति महिंद्रा ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। नक्सलियों द्वारा ठेकेदार से लेव्ही के बदले ट्रेक्टर खरीदवा कर माड़ में खेती किसानी और नक्सल मोमेंट में इसका उपयोग कर रहे थे।
किराये से चलवा रहे थे ट्रैक्टर
इसके बाद नक्सली लीडर ने ट्रेक्टर को किराये पर चलाने मोहला मानपुर भेज दिया। ट्रैक्टर के किराये से प्राप्त पैसों से नक्सली दैनिक जरूरत के सामान खरीद रहे थे। पुलिस द्वारा नक्सलियों के लिए ट्रेक्टर खरीदने, उपयोग करने और वाहन खरीदी हेतु फर्जी दस्तावेज बनाने में संलिप्त 4 नक्सल सहयोगियो को भी गिरफ्तार किया है।