CG : मारे गए तीन लाख के इनामी नक्सली की हुई पहचान, सेमलडोडी के जंगल में मारा गया था बामन
बीजापुर : जिले के उसूर ब्लॉक के सेमलडोडी में जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने जिस नक्सली को मार गिराया है। उसकी पहचान तीन लाख के इनामी बामन मड़काम के रूप में हो गई हैं। मारा गया नक्सली नेशनल पार्क एरिया कमेटी में सक्रिय था।
पुलिस के मुताबिक तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स व बीजापुर डीआरजी की संयुक्त टीम मुडगु के सरहदी इलाके में गुरुवार को अभियान चलाया था। इस दौरान शुक्रवार की सुबह उसूर ब्लाक के इलमीडी थाना क्षेत्र के सेमलडोडी के जंगल में ग्रेहाउंड्स व डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 लाख रुपये के ईनामी प्लाटून नम्बर 2 सेक्शन बी कमाण्डर बामन मड़काम उम्र 25 निवासी पंगुड थाना मोदकपाल को मार गिराया।
पुलिस ने बताया कि बामन नेशनल पार्क एरिया कमेटी में सक्रिय था। घटनास्थल से जवानों ने नक्सली शव के साथ एक कार्बाइन मय मैग्जीन, ग्रेनेड, बैटरी, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, सोलर प्लेट, दवाइयां, बर्तन व अन्य सामान बरामद किया है। मारा गया नक्सली बामन मड़काम विभिन्न घटनाओं में शामिल था। इसके विरुद्ध बीजापुर जिले में 2 अपराध पंजीबद्ध हैं।