National Voters Day:बीजेपी का पोस्टर वार, शेयर की पीएम मोदी- सीएम और वोटर की तस्वीर, लिखा- मतदाता का विश्वास भाजपा के साथ

रायपुर। National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी का पोस्टर वार शुरू हो गया है। बीजेपी ने पोस्टर जारी कर पीएम मोदी, सीएम विष्णु देव साय और वोटर की तस्वीर शेयर लिखा है कि, मतदाता का विश्वास भाजपा के साथ। पार्लियामेंट से पंचायत तक भाजपा सरकार बनाने का प्राण लें।