नगरनार स्टील लिमिटेड ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, 13 और 14 अप्रैल को क्षमता से कहीं ज्यादा उत्पादन

दंतेवाडा : नगरनार स्टील लिमिटेड (एनएसएल) ने 13 और 14 अप्रैल को ऐतिहासिक रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया. कंपनी की सभी प्रमुख इकइयों ने क्षमता से कहीं ज्यादा उत्पादन किया. 13 अप्रैल को एनएसएल के ब्लास्ट फर्नेस ने एक ही दिन में 10 हजार 169 टन उत्पादन किया. वहीं 14 अप्रैल को सिंटर प्लांट में 12 हजार 385 टन का अपना दिन का उच्चतम उत्पादन रिकॉर्ड किया गया. ये उत्पादन इस्पात क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत को दिखाता है.

कम समय में किया बेहतरीन प्रदर्शन

अगस्त 2023 में चालू की गई, फर्नेस की उपयोगी मात्रा 4 हजार 506 क्यूबिक मीटर है. इसे मुख्य रूप से 9 हजार 500 टीपीडी की रेटेड पीक के लिए डिजाइन किया गया था. लेकिन इतने कम समये में इस तरह की प्रदर्शन एनएसएल की बढ़ती उत्कृष्टता को दिखाता है. ये रिजल्ट ऐसे समय में आए हैं, जब एनएसएल पहले से ही अपने रेटेड प्रदर्शन स्तरों को पार कर चुका है. ऐसे में ये रिजल्ट ऐतिहासिक हैं.

‘यह हमारी यात्रा का निर्णायक क्षण है’

एनएमडीसी स्टील के अध्यक्ष और सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने एनएसएल की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘एनएसएल द्वारा किया गया ये ऐतिहासिक प्रदर्शन स्टील उत्पादन के रूप में हमारी यात्रा का निर्णायक क्षण है. कमीशनिंग के कुछ ही महीनों में डिजाइन क्षमताओं को पार करना हमारी इंजीनियरिंग, संचालन और कुशल टीमों की असाधारण क्षमताओं को दर्शाता है. ये उपलब्धियां भारत के अग्रणी स्टील निर्माताओं के बीच अपनी जगह बनान के लिए एनएसएल की साहसिक प्रस्तुति है.’

14 अप्रैल, 2025 के उत्पादन का रिकॉर्ड

उत्पादन इकाईउत्पादन विवरण
सिंटर प्लांट12,385 टन सिंटर
स्टील मेल्टिंग शॉप47 हीट्स टेप्ड और 8,600 टन तरल स्टील
थिन स्लैब कास्टर8,477 टन क्रूड स्टील
हॉट स्ट्रिप मिल8,260 टन एचआर कॉइल (Hot Rolled Coil)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button