नगर पंचायत अध्यक्ष पुलिस हिरासत में, महिला से छेड़छाड़ के लगे हैं आरोप, समर्थकों ने घेरा थाना

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के तुमगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष बलराम कांत साहू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एक महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप अध्यक्ष पर लगा है.
ये है मामला
दरअसल नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष बलराम कांत साहू पर एक महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ बी एन एस की धारा 351(3) , 296 , 74 , 75(2) के तहत मामला दर्ज किया. शनिवार की सुबह पुलिस पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर थाने चली गई. जैसे ही इसकी सूचना अध्यक्ष के समर्थकों को मिली सभी थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर नारेबाजी करने लगे.
BJP से बागी होकर लड़ा था चुनाव
तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू पहले बीजेपी में थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसमें उन्हें जीत भी हासिल हुई थी. नगर पंचायत अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. छेड़छाड़ के मामले को समर्थक राजनीतिक साजिश बता रहे हैं. हालांकि पुलिस की जांच में पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस अफसरों का कहना है कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है इसलिए थाने ले जाया गया है.