म्यांमार की सेना ने नागरिकों की भीड़ पर बरसाए बम, बच्चों समेत 100 से ज्यादा की मौत, यूएन ने की निंदा

बैंकाक : म्यांमार की सेना ने मंगलवार को सैन्य शासन के विरुद्ध एक कार्यक्रम में जमा हुई आम नागरिकों की भीड़ पर हवाई हमले किए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में बच्चों समेत दर्जनों लोग मारे गए हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।

कहा गया है कि यह कार्यक्रम सैन्य शासन के विरोधियों की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें आम लोग शामिल हुए थे। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, म्यांमार की सेना ने एक गांव पर हवाई हमले की पुष्टि की है, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए।

संयुक्त राष्ट्र ने आम नागरिकों पर म्यांमार की सेना के हवाई हमले की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने बयान जारी कर कहा कि हवाई हमले की रिपोर्ट काफी परेशान करने वाली है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पीड़ितों में कार्यक्रम में नृत्य कर रहे स्कूली बच्चे और उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले अन्य नागरिक शामिल हैं, जिस समारोह पर सेना ने हेलीकॉप्टर से बम बरसाए।

मृतकों में सैन्य शासन विरोधी सशस्त्र समूहों के नेता भी

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि हवाई हमले में सैन्य शासन विरोधी समूह नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) का कार्यालय तबाह हो गया है। उन्होंने कहा कि बमबारी के समय समारोह में महिलाओं और बच्चों समेत 150 से ज्यादा लोग भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मृतकों में सैन्य शासन विरोधी सशस्त्र समूहों और अन्य राजनीतिक संगठनों के नेता भी शामिल हैं।

सैन्य तख्तापलट के बाद 3000 से अधिक नागरिकों के मारे जाने का अनुमान

बता दें, म्यांमार की सेना ने फरवरी 2021 में तख्तापलट कर देश की सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। तब से देश में सैन्य शासन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। सेना इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए लोगों पर बलपूर्वक कार्रवाई कर रही है। सेना की कार्रवाई में अब तक तीन हजार से अधिक नागरिकों के मारे जाने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button