कर्नाटक : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे को पीएम पर की गई टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार को नोटिस भेजा था। नोटिस का जवाब देते हुए प्रियांक ने गुरुवार को इन आरोपों पर सफाई दी। कांग्रेस विधायक और कर्नाटक की चित्तपुर सीट से उम्मीदवार प्रियांक खरगे ने कहा कि वह एक चुनावी रैली में बंजारा समुदाय के लिए पीएम मोदी की खोखली बयानबाजी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
प्रियांक ने पत्र में लिखा कि मेरी टिप्पणियां राजनीतिक थीं। एक भाजपा नेता के रूप में पीएम मोदी की खोखली बयानबाजी पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आगे लिखा मेरे बयान न तो प्रधानमंत्री के निजी जीवन पर थे और न ही कुछ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। कांग्रेस विधायक ने कहा कि मेरा बयान तो प्रधानमंत्री के सार्वजनिक जीवन से जुड़ा नहीं है।
भाजपा पर हमला
उन्होंने आयोग को लिखा कि आदर्श संहिता घृणित और विभाजनकारी भाषणों के अपराधियों को दंडित करने के लिए मौजूद है, न कि झूठ और खाली बयानबाजी को उजागर करने के लिए। प्रचार का विरोध करना भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का एक संरक्षित हिस्सा है। प्रियांक ने भाजपा नेताओं पर हमला कर कहा कि हेट स्पीच के सभी मामलों का विवरण आयोग के पास है। फिर भी केंद्रीय गृह मंत्री या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष या यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की आयोग इन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करेगा।
पिता भी कर चुके हैं टिप्पणी
गौरतलब है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। खरगे के उस बयान पर जारी हंगामा अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि अब उनके बेटे और पूर्व मंत्री प्रियांक खरगे ने भी बयानबाजी कर विवाद खड़ा कर दिया। दरअसल, प्रियांक खरगे ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री मोदी को नालायक कह दिया था।
बुधवार को जारी किया था नोटिस
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं और स्टार प्रचारकों को संयम बरतने की सलाह देने और इस संबंध में एजवाइजरी जारी करने के बाद अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे को कारण बताओ नोटिस थमाया था। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए यह नोटिस जारी किया। साथ ही आयोग ने भाजपा विधायक से भी जवाब मांगा था
क्या बोले थे प्रियांक खरगे?
कर्नाटक के गुलबर्गा में बंजारा समुदाय की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियांक खरगे ने कहा था कि मालखेड़ा आने पर पीएम मोदी ने बंजारा समाज से कहा था कि बंजारा समाज का बेटा दिल्ली में है लेकिन अगर बेटा नालायक है तो घर कैसे चलेगा? प्रियांक खरगे ने कहा कि खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताकर उन्होंने बंजारा समुदाय के लिए ही आरक्षण की समस्या खड़ी कर दी। चुनाव आयोग ने इस बयान को ‘अपमानजनक’ बताते हुए प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। आयोग ने यह भी कहा है कि जारी नोटिस पर प्रियांक की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।