जुआ फड़ में हत्या : 100 रूपए में विवाद में युवक कों मारा चाकू, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। भाठागांव बीएसयुपी कॉलोनी में एक जुआ फड़ में 100 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद ने हत्याकांड का रूप ले लिया। इस घटना में ताहिर हुसैन नामक युवक की मौके पर ही हत्या हो गई। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने जांच के दौरान दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भाठागांव बीएसयुपी कॉलोनी में स्थित जुआ फड़ में ताहिर हुसैन और कुछ अन्य युवक जुआ खेल रहे थे। खेल के दौरान 100 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद दो युवकों ने ताहिर हुसैन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ताहिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों और अन्य जुआ खेलने वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुरानी बस्ती थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश और लेनदेन विवाद के कारण हुई है। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्यों को भी जब्त किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कॉलोनी में जुए के खेल को लेकर कई बार विवाद होते रहते हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब विवाद ने हत्याकांड का रूप ले लिया। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि इलाके में ऐसे जुआ फड़ और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और सुरक्षा बढ़ाई जाए।